ICC का बड़ा फैसला, मैच में लागू होगा Stop Clock नियम

ICC Removed ban From Sri Lankan team Will play ICC tournament


Stop Clock Rule: आईसीसी ने विश्व कप खत्म होते ही बड़ा फैसला लिया है। आईसीसी के इस फैसले से बल्लेबाजी कर रही टीम को फायदा, जबकि गेंदबाजी कर रही टीम को भारी नुकसान उठाना पड़ेगा।  इस फैसले से फील्डिंग कर रही टीम को बड़ा नुकसान उठाना पड़ सकता है। बता दें कि अभी तक अगर फील्डिंग कर रही टीम, ओवर कराने में देरी करती है, तो उस टीम को जुर्माने के तौर पर अपने एक फील्डर को बाउंड्री पर से अंदर लाना पड़ता था। लेकिन अब इस जुर्माना को बदल दिया गया है।

देरी से ओवर कराने पर रनों का जुर्माना

आईसीसी के नए नियम के मुताबिक अब अगर कोई टीम एक ओवर के बाद दूसरे ओवर शुरू करने में एक मिनट से अधिक की देरी करती है, तो इनिंग के दौरान तीन बार यह गलती करने पर 5 रन का जुर्माना लगाया जाएगा। इस नियम को स्टॉप क्लॉक नियम कहते हैं। इससे बल्लेबाजी कर रही टीम को काफी फायदा मिलने वाला है। ऐसे में आईसीसी का यह फैसला काफी चौंकाने वाला है। इस फैसले से अगर गेंदबाजी वाली टीम एक ओवर के बाद दूसरे ओवर शुरू करने में देरी करती है, तो बल्लेबाजी कर रही टीम को मुफ्त का 5 रन मिल जाएगा।

ये भी पढ़ें:- Gautam Gambhir ने रोहित की कप्तानी पर उठाया सवाल, कहा- ‘Rohit की एक गलती ने हराया मैच’

दिसंबर 2023 से शुरू होगा नियम

हालांकि आईसीसी ने यह भी साफ कर दिया है कि यह फैसला दिसंबर 2023 से अप्रैल 2024 तक पुरुषों के वनडे और टी20ई क्रिकेट में परीक्षण के आधार पर स्थायी रूप से लागू किया जाएगा। वर्तमान में इस फैसले के परिणाम का मोयना किया जाएगा कि यह फैसला कितना असरदार साबित होता है। उसके बाद ही फैसला किया जाएगा कि इसे हमेशा के लिए लागू किया जा सकता है या फिर नहीं। ऐसे में अगर यह नियम हमेशा के लिए लागू हो जाता है, तो अगले टी20 विश्व कप में टीमों को इस नियम के तहत ही खेलना होगा। इसके लिए सभी टीमों को अभी से तैयार रहने की जरूरत है, ताकि विश्व कप में इसका खामियाजा न भुगतना पड़े।





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *