मीत हेयर को झटका दे चेतन सिंह को सौंपा एक और विभाग, गुरमीत के पास बची सिर्फ एक जिम्मेदारी

मीत हेयर को झटका दे चेतन सिंह को सौंपा एक और विभाग, गुरमीत के पास बची सिर्फ एक जिम्मेदारी


Punjab Cabinet Reshuffle, चंडीगढ़: पंजाब के भगवंत मान कैबिनेट में मंगलवार को बड़ा फेरबदल हुआ है। विभागों के पुनर्आबंटन के अनुसार गुरमीत सिंह मीत हेयर को झटका देते हुए उनके हिस्से का खान और भूविज्ञान विभाग साथी मंत्री चेतन सिंह को दे दिया गया है। कैबिनेट मंत्री चेतन सिंह को खनन विभाग में पहले से ही गुरमीत सिंह मीत हेयर द्वारा संभाली गई जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं। खास बात यह है कि हेयर के पास अब सिर्फ अब खेल एवं युवा सेवा विभाग ही बचा है। माना जा रहा है कि मंत्रियों के पोर्टफोलियो में पुनर्निर्धारण का यह निर्णय जान-बूझकर लिया गया है।

 

खबर जल्द अपडेट होगी





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *