टनल में फंसे 41 मजदूरों का वीडियो आया सामने, सभी सुरक्षित


Uttarkashi Tunnel Collapse Latest Update: उत्तरकाशी की निर्माणाधीन टनल में फंसे 41 मजदूरों का वीडियो सामने आया है। बचाव कार्यों में जुटी एजेंसियों ने सोमवार रात को खाद्य सामग्री के साथ एंडोस्कोपिक फ्लेक्सी कैमरा भी भेजा। जिसके जरिए मजदूरों से संपर्क किया गया और टनल के अंदर का यह वीडियो सामने आया है। इसके अलावा वाॅकी-टाॅकी के जरिए हर दो घंटे में एक बार उनसे बात भी की जा रही है।

मजदूरों तक खाना पहुंचाने के कुछ वीडियो भी सामने आए हैं। जिसमें मजदूर गर्म खिचड़ी को बोतलों में भरकर उन्हें 6 इंच के पाइप के जरिए मजदूरों तक पहुंचा रहे हैं। बता दें कि रेस्क्यू टीम अभी तक मजदूरों के पास सुखे मेवे, मुरमुरे और चिप्स के पैकेट ही भेज पा रही थी।

आज शुरू हो सकती है ड्रिलिंग

जानकारी के अनुसार सिलक्यारा की तरफ ऑगर मशीन की ड्रिलिंग शुरू हो सकती है। वहीं डंडालगांव की ओर से भी आज ड्रिलिंग शुरू हो सकती है। मशीनें पहुंच गई हैं। आरवीएनल की ओर से भी आज ड्रिलिंग शुरू हो सकती है हालांकि मशीनों के पहुंचने का इंतजार है।

बता दें कि 12 नवंबर को सुबह 4 बजे यह हादसा हुआ था। इस टनल के 200 मीटर अंदर 60 मीटर तक मलबा धंस गया है। इससे 41 मजदूर अंदर फंस गए हैं। रेस्क्यू के दौरान भी मलबा गिरा जिससे अब मलबा 70 मीटर तक फैल गया है। टनल में फंसे मजदूर यूपी, पश्चिम बंगाल, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, बिहार और झारखंड के हैं। फंसे लोगों में सर्वाधिक मजदूर झारखंड के हैं।

 





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *