डेविड वॉर्नर का वर्ल्ड कप जीतने के बावजूद टूटा दिल, मांगनी पड़ गई माफी

David Warner India vs Australia ODI World Cup 2023


ODI World Cup 2023. वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मुकाबला 19 नवंबर को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया। यहां कंगारू टीम बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए छठवीं बार ट्रॉफी को अपने नाम करने में कामयाब रही। फाइनल मुकाबले में जरूर अनुभवी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर अपने बल्ले से कुछ खास योगदान देने में नाकामयाब रहे, लेकिन पुरे टूर्नामेंट के दौरान उनका बल्ला जमकर चला। ऑस्ट्रेलियाई टीम की तरफ से वॉर्नर (535) टूर्नामेंट में सर्वोच्च स्कोरर रहे।

डेविड वॉर्नर ने भारतीय फैंस से मांगी माफी:

ऑस्ट्रेलिया के ऐतिहासिक जीत के बाद 37 वर्षीय सलामी बल्लेबाज ने एक दिल जीत लेने वाला पोस्ट किया है। मैच के दौरान भारतीय फैंस को उम्मीद थी कि इस बार रोहित एंड कंपनी को जरुर ट्रॉफी हाथ लगेगी, लेकिन फाइनल मुकाबले में उसे मायूसी मिली। टीम इंडिया की हार के बाद कुछ फैंस मैदान में ही इमोशनल हो गए थे। इस दौरान उनके आंखों से आंसू बहते हुए भी देखा गया था।

यह भी पढ़ें- WI vs ENG: वर्ल्ड कप 2027 के लिए वेस्टइंडीज ने शुरू की तैयारी, होल्डर-पूरन बाहर, 15 सदस्यीय टीम का हुआ ऐलान

अब ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने बड़ा दिल दिखाते हुए भारतीय फैंस का दर्द साझा किया है। वॉर्नर ने पोस्ट करते हुए लिखा है, ‘मैं क्षमा चाहता हूं, यह बहुत ही अच्छा गेम था और माहौल तो अविश्वसनीय। भारत ने सचमुच में एक सीरियस आयोजन किया। आप सभी को धन्यवाद।’

वर्ल्ड कप 2023 में कैसा रहा वॉर्नर का प्रदर्शन?

वर्ल्ड कप 2023 में डेविड वॉर्नर का बल्ला जमकर चला। टूर्नामेंट में वह अपनी टीम के लिए सर्वोच्च स्कोरर रहे। वहीं पुरे टूर्नामेंट में वह सर्वाधिक रन बनाने वाले छठवें बल्लेबाज बने।

वॉर्नर ने वर्ल्ड कप 2023 में ऑस्ट्रेलिया के लिए कुल 11 मुकाबलों में शिरकत की। इस बीच उनके बल्ले से 11 पारियों में 48.63 की औसत से 535 रन निकले। इस दौरान वह दो शतक और दो अर्धशतक लगाने में कामयाब रहे।





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *