Shah Rukh Khan की Dunki ने रिलीज से पहले ही कमा लिए करोड़ों

Dunki Rights Sold Out on OTT

Dunki Rights Sold Out on OTT: बॉलीवुड से लेकर अपने फैंस के दिलों पर राज करने वाले किंग यानी शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के लिए ये साल 2023 काफी लकी साबित हुआ। इस साल की शुरुआत में SRK की पहली फिल्म ‘पठान’ (Pathaan) रिलीज हुई, जिसने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई करते हुए फिल्म ने वर्ल्डवाइड 1050.05 करोड़ बटोरे। इसके बाद इस साल के बीच में शाहरुख की दूसरी बड़ी फिल्म ‘जवान’ (Jawan) रिलीज हुई। इस फिल्म ने भी बॉक्स ऑफिस पर छप्परफाड़ कमाई करते हुए वर्ल्डवाइड 1143.59 करोड़ का कारोबार किया।

वहीं, इस साल के आखिर में भी शाहरुख की तीसरी बड़ी फिल्म ‘डंकी’ (Dunki) रिलीज होने जा रही है, जिसने तो रिलीज होने से पहले करोड़ों की कमाई कर ली। जी हां… ये फिल्म क्रिसमस पर 22 दिसंबर, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। इस बीच फिल्म के ओटीटी अपडेट्स भी सामने आ रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, रिलीज होने से पहले फिल्म की एक बड़े ओटीटी प्लेटफॉर्म के साथ करोड़ों की डील हो चुकी है।

इस OTT प्लेटफॉर्म ने करोड़ों में खरीदे राइट्स

जहां एक ओर बॉक्स ऑफिस पर धूमधाम से शाहरुख की ‘डंकी’ को रिलीज करने की तैयारी चल रही है। वहीं दूसरी ओर रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म ने अपने डिजिटल राइट्स एक बड़े ओटीटी प्लेटफॉर्म को बेच दिए हैं। कई मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो, फिल्म ने अपने ओटीटी राइट्स जियो सिनेमा (Jio Cinema) को 230 करोड़ रुपये में बेचे हैं। हालांकि, अभी इस खबर की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है। खास बात ये है कि इस फिल्म में पहली बार शाहरुख खान और तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) की जोड़ी साथ देखने को मिलेगी। इसके अलावा फिल्म में विक्की कौशल (Vicky Kaushal) भी नजर आ रहे हैं।

यह भी पढ़ें: Helen Birthday: इन हरकतों के चलते 16 साल बाद पहले पति को दिया तलाक, फिर चार बच्चों के पिता सलीम खान संग रचाई दूसरी शादी

क्या है SRK की फिल्म Dunki की कहानी?

‘3 इडियट्स’, ‘PK’, ‘संजू’ जैसी कई और सुपरहिट फिल्में देने वाले राजकुमार हिरानी (Rajkumar Hirani) के निर्देशन में बनी इस फिल्म की कहानी ‘हार्डी’ यानी शाहरुख की लाइफ के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसके चार दोस्त तापसी पन्नू, विक्की कौशल, विक्रम कोचर और अनिल ग्रोवर हैं और ये सभी लंदन जाना चाहते हैं। ऐसे में हार्डी हर वो कोशिश करता है, जिससे उसके दोस्तों का ये सपना पूरा हो सके। फिल्म का पहला ड्रोप-1 आ चुका है, जिसके बाद अब फिल्म के दूसरे ड्रोपर के सामने आने का इंतजार हो रहा है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *